मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attack Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (15:56 IST)

राहुल बोले, गुजरात के नतीजों से मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल

राहुल बोले, गुजरात के नतीजों से मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल - Rahul Gandhi attack Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों पर मंगलवार को संतोष व्यक्त किया लेकिन कहा कि इस चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों की पोल खुल गई है और भ्रष्टाचार को लेकर उनकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ गई है।
 
राहुल ने कहा कि मोदी हमेशा और लगातार भ्रष्टाचार की बात करते रहे हैं लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जब उनसे राफेल रक्षा सौदे में गड़बड़ी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी के कम समय में हजारों गुणा लाभ कमाने जैसे भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल किए गए तो मोदी ने चुप्पी साधे रखी और यह चुप्पी उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है।
 
उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के भाषणों में विकास, भ्रष्टाचार और जीएसटी पूरी तरह से गायब थे। भ्रष्टाचार पहले उनके भाषणों का अभिन्न हिस्सा होता था और बिना रुके इसकी बात करते थे।
 
जीएसटी को अपनी सरकार की उपलब्धि बताते थे और विकास की बातें करते थे लेकिन तीन-चार माह के दौरान उन्होंने  इस बारे में कुछ नहीं बोला और न ही पूछे गए सवालों का जवाब दिया। (वार्ता) 
 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात में 'नोटा' तीसरा सबसे बड़ा पक्ष