शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: पुडुचेरी , सोमवार, 9 मई 2016 (15:55 IST)

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी

Rahul Gandhi
पुडुचेरी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के सिलसिले में पार्टी नेता सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, अहमद पटेल, राजीव शुक्ला और मोतीलाल वोरा दोपहर बाद राजनाथ सिंह से मिलेंगे।

 

मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता धमकी मामले की जांच कराए जाने का अनुरोध भी करेंगे। कांग्रेस की पुडुचेरी यूनिट ने दावा किया है कि राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकीभरी चिट्ठी तमिल में लिखी हुई है।
 
राहुल गांधी मंगलवार को पुडुचेरी में चुनावी सभा को संबोधि‍त करने वाले हैं। पुडुचेरी में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में बसों की तेल टैंकर से भिड़ंत, 73 की मौत