• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafael fighter plane deal case
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जुलाई 2018 (16:04 IST)

राफेल सौदे पर राहुल का सरकार पर हमला, बोले कुछ तो गड़बड़ी हुई है

राफेल सौदे पर राहुल का सरकार पर हमला, बोले कुछ तो गड़बड़ी हुई है - Rafael fighter plane deal case
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर हमला जारी रखा तथा दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि कुछ न कुछ गड़बड़ी तो हुई है।


संसद में मंगलवार के प्रधानमंत्री के भाषणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने यहां कहा कि यह बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री बुनियादी सवालों का जवाब देने के इच्छुक नहीं हैं। राहुल ने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले घोषणा की थी कि वे राफेल विमान की खरीद का दाम राष्ट्र को बताएंगी किंतु वह अब यह कह रही हैं कि वह ऐसा नहीं करेंगी, क्योंकि यह सरकारी गोपनीयता है।

राहुल ने सवाल किया, इनमें से कौनसे दोनों बयान सही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने मोदी से तीन सवाल पूछे थे। इनमें विमान का दाम तथा एक सरकारी कंपनी से छीनकर एक व्यवसायी को यह करार देना शामिल है। राहुल ने कहा कि किंतु कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा, इसका केवल एक जवाब हो सकता है और वह है कि दाल में काला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में पाकिस्तानी और इस्लामिक चैनलों पर लगा प्रतिबंध