• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi jolts digvijay singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (08:22 IST)

दिग्विजय सिंह को बड़ा झटका, राहुल की टीम से बाहर

digvijay singh
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश चुनाव से पहले बड़ा झटका देते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। राहुल ने दिग्विजय के साथ ही जर्नादन द्विवेदी और सुशील कुमार शिंदे जैसे कई दिग्गज नेताओं को भी अपनी नई टीम में जगह नहीं दी है।
 
राहुल ने अपनी नई टीम में अनुभवी और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। हालांकि इस कमिटी में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं दी गई है।
 
कांग्रेस कार्यसमिति में मध्यप्रदेश का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्थायी आ‍मंत्रित सदस्य के रूप में टीम में स्थान दिया गया है। वहीं अरूण यादव विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। 
 
नवगठित कार्यसमिति में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। खबर है कि राहुल गांधी ने 22 जुलाई को वर्किंग कमिटी की पहली बैठक बुलाई है। 
 
कार्यसमिति में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, सिद्धारमैया, ओमान चांडी, तरुण गोगोई, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, के सी वेणुगोपाल, दीपक बबेरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम और अशोक गहलोत शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
40 मिनट तक नहीं खुला एंबुलेंस का दरवाजा, ढाई माह की बच्ची की मौत