शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Private data, CPI (M)
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (17:33 IST)

निजी डेटा का दुरुपयोग बंद हो : माकपा

निजी डेटा का दुरुपयोग बंद हो : माकपा - Private data, CPI (M)
नई दिल्ली। माकपा ने निजता को बुनियादी अधिकार घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का गुरुवार को स्वागत किया और उम्मीद जताई कि कॉर्पोरेट्स के प्रभुत्व वाली दुनिया में यह निजी डेटा के दुरुपयोग से बचाएगा।
 
वामदल ने एक वक्तव्य में कहा कि पोलित ब्यूरो उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता है। यह ऐतिहासिक फैसला कॉर्पोरेट के प्रभुत्व वाली और आधुनिक तकनीकों वाली दुनिया में निजी डेटा के दुरुपयोग और लोगों की निजता के उल्लंघन से बचाने की राह प्रशस्त करेगा।
 
शीर्ष अदालत की 9 सदस्यीय पीठ ने गुरुवार को सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को संविधान के तहत बुनियादी अधिकार घोषित किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सैनिक के अवशेष हमारे नहीं : अमेरिकी नौसेना