गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pollution graph in Delhi dropped on the third day
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 नवंबर 2022 (18:34 IST)

तीसरे दिन गिरा दिल्ली में प्रदूषण का ग्राफ, आज बैठक में होंगे कई अहम फैसले

तीसरे दिन गिरा दिल्ली में प्रदूषण का ग्राफ, आज बैठक में होंगे कई अहम फैसले - Pollution graph in Delhi dropped on the third day
प्रदूषण से बेहाल हुई दिल्ली को आज तीसरे दिन कुछ राहत मिली है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर की दम घोंटू और जहरीली हवा से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हवा की दिशा बदलने की वजही से दिल्ली में प्रदूषण के ग्राफ में लगातार तीसरे दिन भी सुधार आया है।

बता दें कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में स्कूल बंद हैं और एक तरह से मिनी लॉकडाउन जैसे हालत हैं। सोमवार को इसे लेकर एक बैठक भी की जा रही है, जिसमें दिल्ली को लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक यह बैठक सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे हो सकती है।

बता दें कि तीसरी दिन दिल्ली में हवा की दिशा बदलने से यहां दूषण के स्तर में सुधार तो देखने को मिला है, हालांकि फिर भी यह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। पहले स्थान पर हरियाणा का धारूहेड़ा रहा, जहां एक्यूआई 345 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे स्थान पर दिल्ली, तीसरे स्थान पर बिहार का छपरा और चौथे स्थान पर हरियाणा का बल्लभगढ़ है, जहां दिल्ली का एक्यूआई 339 रहा, वहीं छपरा का 330 और बल्लभगढ़ का 330 पर रहा।

दिल्ली में गुरुवार को वायु की गुणवत्ता सूचकांक 454 दर्ज की गई थी, जबकि शुक्रवार को यह 447, शनिवार को 385 और रविवार को 339 दर्ज किया गया है। रविवार को पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व दिशा से हवा बहने के चलते पराली का धुआं ज्यादा नहीं आ पाया। इसके अलावा ग्रैप के चौथे चरण को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा था। इसके चलते दिल्ली में एक्यूआई में कमी बताई जा रही है। हालांकि सोमवार को दिल्ली शहर की तस्वीर कुछ साफ हुई है। सोमवार की सुबह यहां कुछ वाहन बिना हेडलाइट के देखे गए। सोमवार को प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल सरकार बैठक कर कुछ अहम फैसले ले सकती है।
Edited By Navin Rangiyal