• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pmgky
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (21:36 IST)

सरकार ने सहकारी बैंकों को पीएमजीकेवाई के तहत जमाएं स्वीकारने से रोका

Pmgky
नई दिल्ली। सरकार ने सहकारी बैंकों को नई कर माफी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत जमाएं स्वीकार करने से रोक दिया है। सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि आयकर विभाग नोटबंदी के बाद इनमें गड़बड़ियों को पकड़ रहा है।

 
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद अघोषित नकदी रखने वालों के लिए एक आय घोषणा योजना पेश की है। इसके तहत अघोषित धन संपत्ति का 50 प्रतिशत कर चुकाना होगा और बची राशि का एक चौथाई हिस्सा 4 साल के लिए सरकार द्वारा घोषित इस खास योजना में जमा करवाना होगा जिस पर ब्याज नहीं दिया जाएगा।
 
शुरू में था कि इस योजना के तहत किसी भी बैंक में जमा करवाई जा सकती है लेकिन अब सहकारी बैंकों को इस तरह की जमाएं लेने से रोक दिया गया है। पीएमजीकेवाई योजना 31 मार्च तक खुली है।
 
सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि बैंकिंग नियमन कानून 1949 के तहत सहकारी बैंकों को छोड़कर कोई भी बैंकिंग कंपनी बांड लेजर खाता के रप में इस योजना के तहत जमा हेतु आवेदन स्वीकार कर सकती है।
 
योजना के तहत अघोषित नकदी रखने वाला जो इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसे पहले कर राशि जमा करवाकर उसके बाद बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए चालान फॉर्म के जरिए 4 साल की जमा योजना में घन जमा करने का आवेदन करना होगा।
 
8 नवंबर को 1,000 और 500 रुपए मूल्य के नोटों पर पाबंदी की घोषणा के बाद कुछ दिन तक सहकारी बैंकों को भी पुराने नोट बदलने और जमा करने की छूट थी और उनमें 16,000 करोड़ रुपए के नोट जमा किए गए। 6 दिन बाद उन पर पाबंदी लगा दी गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा- दाभोलकर, पानसरे मामलों में मदद नहीं कर सकते