रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on Digital age and India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (10:24 IST)

पीएम मोदी बोले, डिजिटल युग में डाटा सबसे महत्वपूर्ण, भारत ने विकसित किया मजबूत सुरक्षा ढांचा

पीएम मोदी बोले, डिजिटल युग में डाटा सबसे महत्वपूर्ण, भारत ने विकसित किया मजबूत सुरक्षा ढांचा - PM Modi on Digital age and India
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाटा को डिजिटल युग में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए गुरुवार को कहा कि भारत ने इसकी सुरक्षा एवं निजता की रक्षा के लिए मजबूत ढांचा विकसित किया है। यहां डाटा का इस्तेमाल लोगों के सशक्तीकरण के स्रोत के रूप में किया जाता है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित 'सिडनी संवाद' को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को पुनर्भाषित किया है और यह सार्वभौमिकता, शासन, नीति, कानूनों, अधिकारों और सुरक्षा को लेकर नए सवाल भी खड़े कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, ताकत और नेतृत्व को भी पुनर्भाषित कर रहा है। इसने प्रगति और समृद्धि के नए अवसरों को भी पैदा किया है।
 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को क्षेत्र एवं दुनिया के लिए एक कल्याणकारी ताकत बताया।
 
उन्होंने कहा कि भारत में हमने डाटा सुरक्षा, निजता और सुरक्षा के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया है। साथ ही साथ हम इसका उपयोग लोगों के सशक्तीकरण के स्रोत के रूप में कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई शेयर बाजार में हुई सेंसेक्स में तेज शुरुआत, 121 अंक बढ़कर खुला