रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on 5 years of GST
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (15:44 IST)

पूरे हुए GST के 5 साल, क्या बोले पीएम मोदी?

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के 5 साल पूरे होने के मौके पर इसे एक बड़ा कर सुधार बताते हुए कहा कि इसने कारोबारी सुगमता बढ़ाने के साथ ही 'एक राष्ट्र एक कर' की संकल्पना को भी साकार किया।
 
प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में जीएसटी प्रणाली के लागू होने के पांच साल पूरे होने का जिक्र करते हुए कहा, 'यह एक प्रमुख कर सुधार है जिसने 'कारोबार करने को सुगम' बनाया और 'एक राष्ट्र, एक कर' की संकल्पना को भी साकार किया।'
 
प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के नागरिक संपर्क मंच 'माइगवइंडिया' के एक ट्वीट को भी ‘टैग’ किया जिसमें कहा गया है कि जीएसटी ने नए भारत की आर्थिक संरचना को परिभाषित करने और नागरिकों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 
 
एक एकीकृत अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के रूप में जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था।
 
ये भी पढ़ें
पैसे कमाने के लिए महिला ने दिया विज्ञापन - किराए पर ले लो पति