शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi gets emotional on Uttarakhand tunnel Rescue
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2023 (15:04 IST)

कैबिनेट बैठक में सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन पर चर्चा, बहुत भावुक थे पीएम मोदी

modi
PM Modi gets emotional : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के दौरान उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग के बचाव अभियान का मुद्दा भी आया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बहुत भावुक’ थे।
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि पूरी सरकार अभियान में लगी थी और सभी जिंदगियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए।
 
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि चुनाव प्रचार के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचाव अभियान के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य स्रोतों से दिन में कम से कम 2 बार जानकारी प्राप्त करते थे।
 
उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था और 41 मजदूर इसमें फंस गए थे। इस ऑपरेशन जब अमेरिका की शक्तिशाली मशीन फैल हो गई तो रैट होल माइनिग एक्सपर्टस ने कमान संभाली। NDRF, SDRF, चिकित्साकर्मियों के साथ ही कई केंद्रीय एजेंसियां रेस्क्यू में जुटी रही। मजदूरों को बचाने का अभियान मंगलवार रात सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।