शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi economy review
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (21:25 IST)

पीएम मोदी ने की अर्थव्यवस्था की समीक्षा, लिया यह बड़ा फैसला

पीएम मोदी ने की अर्थव्यवस्था की समीक्षा, लिया यह बड़ा फैसला - PM Modi economy review
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। सरकार चालू वित्त वर्ष में 3.3 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर अडिग रहेगी। सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका कर राजस्व बेहतर रहेगा और वह वर्ष के लिए तय विनिवेश लक्ष्य को भी पार कर लिया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह कहा। 
 
इस बैठक के बाद जेटली ने कहा कि सरकार को 2018-19 के बजट में अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की 7.2 से 7.5 प्रतिशत के वृद्धि को पार कर लेने की उम्मीद है। 
 
वित्त मंत्री ने कहा कि हम राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूंजी व्यय के लक्ष्य को भी हासिल किया जाएगा। 
 
जेटली ने कहा कि आधार बढ़ने से कर संग्रह बेहतर रहेगा और यह संग्रह बजट अनुमान से अधिक रहेगा। उन्होंने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में चीजें दुरुस्त हो रही हैं। 
 
उन्होंने भरोसा जताया कि विनिवेश से एक लाख करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य भी पार कर लिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'फ्लोरेंस' ने लिया विकराल रूप, कैरोलिना में भयंकर बाढ़