गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2019 (13:11 IST)

आज दूसरे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में कितने कम हुए भाव...

आज दूसरे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में कितने कम हुए भाव... - Petrol and diesel prices
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। देश के महानगरों में आज पेट्रोल के दाम 16 से 18 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमतों में 16 से 17 पैसे तक की कटौती की गई। इस कटौती से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती है।
 
दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 70.18 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 64.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, कोलकाता में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 72.44 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 66.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
चेन्नई में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 72.90 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 67.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 75.88 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 67.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 2 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत टैक्स कम होने की वजह से अन्य राज्य और महानगरों की तुलना में काफी कम हैं। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के भाव 9 पैसे प्रति लीटर तक कम हुए, वहीं चारों महानगरों में डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
ये भी पढ़ें
JEE Advanced 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित