पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानिए 4 महानगरों में भाव
एक बार फिर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती कर लोगों को राहत दी है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। यही कारण है कि तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 5 से 11 पैसे और डीजल की कीमतों में 6 से 15 पैसे तक की कटौती की है।
तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 5 से 11 पैसे और डीजल की कीमतों में 6 से 15 पैसे तक की कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा 15 पैसे की कटौती हुई है और अब यह घटकर 71.62 रुपए प्रति लीटर हो गया, कोलकाता में 5 पैसे की कटौती के बाद 73.74 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 77.28 रुपए प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में यह 7 पैसे की कटौती के बाद 74.39 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में डीजल 15 पैसे की कटौती के बाद 66.36 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 6 पैसे कम होकर 68.21 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 11 पैसे सस्ता होकर 69.58 रुपए प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 12 पैसे की कटौती होकर 70.19 रुपए प्रति लीटर हो गया।