शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliamentary Council
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (11:46 IST)

लोकसभा में गर्मी, संसद के बाहर पानी ही पानी

लोकसभा में गर्मी, संसद के बाहर पानी ही पानी - Parliamentary Council
नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को जहां सरकार और विपक्ष के बीच गरमा-गरमी माहौल है, वहीं संसद के बाहर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
 
 
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से संसद के बाहर जलभराव हो गया है। इससे दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिली है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी कई जगह भारी बारिश हुई है।
 
दूसरी ओर लोकसभा में राजनीतिक गर्मी का माहौल है। यहां सदन में नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विश्वास मत पर बहस जारी है। कभी सरकार की सहयोगी रही तेलुगूदेशम पार्टी सरकार पर जमकर हमले कर रही है। टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचारी रेड्‍डी को बचाया है।
 
उन्होंने कहा कि आंध्र के लोग पीड़ा में हैं। गल्ला ने कहा कि भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा। हम धमकी नहीं शाप दे रहे हैं। एकतरफ नीतीश ने सरकार को राहत देते हुए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया, वहीं शिवसेना ने वोटिंग का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 
ये भी पढ़ें
अब Whatsapp पर पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड नहीं कर सकेंगे मैसेज