• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Onion
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (07:57 IST)

प्याज पर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला...

प्याज पर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला... - Onion
नई दिल्ली। सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को खत्म कर दिया।
 
विदेश व्यापार महानिदेशक ने एक अधिसूचना में कहा कि प्याज के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य को अगले आदेश तक खत्म कर दिया गया है और प्याज की सभी किस्में अब बिना न्यूनतम निर्यात मूल्य के निर्यात की जा सकती है।
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने भी एक ट्वीट में कहा कि न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्याज की सभी किस्मों का अब निर्यात हो सकता है। हम कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
दादर स्टेशन पर उपनगरीय ट्रेन में आग , बड़ा हादसा टला