रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Omar Abdullah Congress Jammu-Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मई 2018 (16:33 IST)

उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर कटाक्ष, चुनाव हारे तो ईवीएम, जीते तो कड़ी मेहनत

उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर कटाक्ष, चुनाव हारे तो ईवीएम, जीते तो कड़ी मेहनत - Omar Abdullah Congress Jammu-Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुला ने कर्नाटक में मिली हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। अब्दुला ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे इस ट्वीट को भविष्य के लिए सहेज कर रखें।

अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वह मेरा करिश्मा तथा कठिन परिश्रम है और अगर मैं चुनाव हारता हूं तो उसकी मुख्य वजह ईवीएम में गड़बड़ी होती है। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कर्नाटक के चुनाव रुझानों के बाद ईवीएम को अपनी पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मैं पहले दिन से यह बात कह रहा हूं।

भारत में कोई ऐसी राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसने ईवीएम पर सवाल न उठाए हों। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अतीत में ऐसा किया है। अब जहां सभी पार्टियां ईवीएम पर शक कर रही हैं तो ऐसे में भाजपा को बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाने में क्या परेशानी है?
ये भी पढ़ें
सोना 165 रुपए चमका, चांदी में 400 रुपए की गिरावट