बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nobody Can Take Our Land : Amit Shah In Arunachal Amid Chinas Objection
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (18:41 IST)

अरुणाचल से अमित शाह ने चीन को दी चेतावनी, सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता

अरुणाचल से अमित शाह ने चीन को दी चेतावनी, सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता - Nobody Can Take Our Land : Amit Shah In Arunachal Amid Chinas Objection
ईटानगर। चीन मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश से गृह मंत्री अमित शाह ने चीन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश की एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश में दो दिन के दौरे पर हैं। 
 
उन्होंने किबिथू इलाके में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत की। चीन से सीमा विवाद के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
अमित शाह ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए चीन को कड़ा संदेश दिया। शाह ने कहा कि कोई सुई की नोक जितनी भी जमीन नहीं ले सकता है।
  
शाह ने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है। हम सबसे शांति चाहते हैं, लेकिन हमारे देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकेगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमारी सेना और हमारी सीमा के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकेगा। ये हमारी सरकार की नीति है। नरेंद्र मोदी सरकार की। इसके कारण हमने सीमाओं की सुरक्षा को ही राष्ट्र की सुरक्षा माना है। Edited By : Sudhir Sharma