अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी नहीं, 4700 करोड़ रुपए का आवंटन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के आवंटन में कोई बढ़ोतरी नहीं करते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी 4,700 करोड़ रुपए का ही प्रावधान किया है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट के मुताबिक अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 4,700 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
इससे पहले 2018-19 के आम बजट में मंत्रालय के लिए आवंटन में 505 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। उस वित्त वर्ष में मंत्रालय के लिए 4,700 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था।
वर्ष 2017-18 में मंत्रालय के लिए 4,195 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जबकि 2016-17 में 3,800 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे।