• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirbhaya gangrape case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (14:11 IST)

निर्भया केस : 3 दोषियों ने दायर की याचिका, जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

निर्भया केस : 3 दोषियों ने दायर की याचिका, जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप - Nirbhaya gangrape case
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन, अक्षय और विनय ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक और याचिका दायर की है। तीनों दोषियों की ओर से दायर इस याचिका में वकील एपी सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
 
 
वकील एपी सिंह ने द्वारा दायर इस याचिका में कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक उन्हें दोषी पवन, अक्षय और विनय के दस्तावेज मुहैया नहीं कराए हैं। इस वह से क्यूरेटिव पिटीशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने में देरी हो रही है।
 
वकील ने आरोप लगाया कि बुधवार को जब वह अपने मुवक्किलों से मिलने जेल पहुंचे तो जेल नंबर तीन में बंद होने के बावजूद काफी कोशिश के बाद उनसे मिलने का मौका मिला। माना जा रहा है कि शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि निर्भया के चारों दोषियों के लिए डेथ वॉरंट जारी हो चुका है। इसके तहत पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है। इनमें से एक दोषी मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन और राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। 3 दोषियों के पास क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका भेजने का विकल्प बचा है।
ये भी पढ़ें
टाटा सन्स मामले में एनसीएलएटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक