• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA terror funding case
Written By
Last Updated :नई दिल्ली/श्रीनगर , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (10:27 IST)

टेरर फंडिंग मामला, एनआईए ने कश्मीर में 12 जगहों पर छापा मारा

NIA
नई दिल्ली/श्रीनगर। एनआईए ने आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े अलगाववादियों और अन्य के खिलाफ मुकदमे के संबंध में जम्मू-कश्मीर में आज करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की।
 
केन्द्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर, बारामुला और हंदवाड़ा में करीब 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच में दायरे में आए लोगों के साथ कथित रुप से जुड़े स्थानों पर ही छापेमारी की जा रही है।
 
आतंकवाद के कथित वित्त पोषण और कश्मीर घाटी में अशांति को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में 24 जुलाई को एनआईए ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था।
 
एनआईए का आरोप है कि इस धन का प्रयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों और अलगावादियों के वित्त पोषण के लिए किया जा रहा है।
 
एजेंसी का दावा है कि आरोपी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं और गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधी) कानून के तहत यह दंडनीय है। जांच एजेंसी का आरोप है कि आरोपी कथित रूप से भारत-विरोधी प्रदर्शनों और बंद के माध्यम से अशांति फैला रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका बोला, भारत-चीन में हो सीधी बात...