शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Neet 12th open school exam
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 12 मई 2018 (08:51 IST)

ओपन स्कूल से 12वीं पास करने वालों के लिए खुशखबर

ओपन स्कूल से 12वीं पास करने वालों के लिए खुशखबर - Neet 12th open school exam
नई दिल्ली। ओपन स्कूल से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा(नीट) में इस माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को बैठने की अनुमति दे दी है।
 
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायामूर्ति चंद्रशेखर की खंडपीठ ने शुक्रवार को यह निर्णय दिया। खंड पीठ के इस निर्णय के बाद ओपन स्कूल से 12 वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र भी नीट की परीक्षा दे सकेंगे।
 
खंडपीठ ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 22 जनवरी की अधिसूचना में नीट परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य वर्ग के छात्र की अधिकतम 25 वर्ष और सुरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अधिकतम 30 वर्ष की उम्र सीमा को 'कानूनी और वैध' करार दिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत एकजुट, समृद्ध व मजबूत नेपाल का समर्थक : मोदी