शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (19:36 IST)

छवि सुधारने के लिए राहुल बढ़ाएंगे मीडिया से संवाद

छवि सुधारने के लिए राहुल बढ़ाएंगे मीडिया से संवाद - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन लंबी प्रेस वार्ता करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले दिनों में मीडिया से बातचीत का सिलसिला और बढ़ाएंगे ताकि दुष्प्रचार से बनाई गई उनकी छवि में सुधार हो सके।
 
 
राहुल ने गुरुवार को बेंगलुरु में संवाददाता सम्मेलन किया था और पत्रकारों के सवालों का खुलकर जवाब दिया था। संवाददाता सम्मेलन करने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए था कि मोदी ने पिछले 4 वर्षों में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया।
 
कांग्रेस अध्यक्ष के प्रचार अभियान प्रबंधन से जुड़़े पार्टी के पदाधिकारी ने भाषा को बताया कि भाजपा, आरएसएस और उससे जुड़े लोगों ने दुष्प्रचार के जरिए राहुल गांधी की एक प्रकार की छवि बना दी है, जबकि सच्चाई बिलकुल अलग है। आप देख रहे हैं कि वे पत्रकारों से खुलकर बात कर रहे हैं। गुरुवार के संवाददाता सम्मेलन से यह बात साबित हुई कि उनके बारे में जो दुष्प्रचार किया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। आने वाले समय में आप देखेंगे कि राहुल गांधी मीडिया और जनता से संवाद का सिलसिला बढ़ाएंगे।
 
पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले राहुल हाल के कुछ महीनों में मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए और विभिन्न मुद्दों मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए दिखे हैं। राहुल सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार सरकार के नीतिगत फैसलों की आलोचना करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते हैं, जो वे पहले नहीं करते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में एक ही परिवार पर टूटा मौत का कहर