रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCP declares 38 candidates in Maharashtra, Ajit Pawar will contest from Baramati
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (14:44 IST)

महाराष्ट्र में NCP के 38 उम्मीदवार घोषित, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव

ajit pawar
NCP list of 38 candidates in Maharashtra: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति का हिस्सा अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 38 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 
 
पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल येवला सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि परली से धनंजय मुंडे चुनाव लड़ेंगे। धनंजय ने पिछली बार अपनी चचेरी बहन और भाजपा के दिग्गज नेता स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा को हयाया था। 
इनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल आंबेगांव से चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा हसन मुश्रीफ कागल से, नरहरि झिरवाल दिंडोरी से, धर्मराव बाबा अहेरी से चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ महायुति ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के अंतिम रूप दे दिया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
मुंबई में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर, बटेंगे तो कटेंगे संदेश वाले पोस्टर लगाए गए