• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxal commander Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (15:47 IST)

पुलिस के हत्थे चढा नक्सली कमांडर, बीटेक की कर रहा था पढ़ाई

पुलिस के हत्थे चढा नक्सली कमांडर, बीटेक की कर रहा था पढ़ाई - Naxal commander Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट के सकारात्मक नतीजे आ रही है। पुलिस उत्तरप्रदेश के हत्थे दिल्ली में एक 50 हजार का इनामी नक्सली हत्थे चढ़ा है। बिहार के इस मोस्ट वांटेड का नाम सुधीर भगत है।


पुलिस की पूछताछ में सुधीर भगत ने बताया कि वह नक्सली एरिया कमांडर है और उसने कई ब्लास्ट किए हैं। सुधीर भगत फर्जी पहचान पत्र के जरिए हरौला के मकान में साल 2015 से किराए पर रह रहा था। सुधीर भगत बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

सुधीर भगत गाजियाबाद के मोदीनगर के दिव्य ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा था। सुधीर भगत पर आरोप है कि उसने बिहार में कई हत्याएं की हैं साथ ही उस पर कई नरसंहार में शामिल होने के आरोप भी हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यह इंजीनियर नक्सल एरिया कमांडर हरौला के घर में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और सुधीर भगत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सुधीर भगत के पास से एक पिस्टल भी मिली है। पुलिस यह तलाशने में जुटी हुई है कि नक्सली के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और उसके कितने साथी और हैं।
ये भी पढ़ें
सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर