• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navigation alert issued for certain parts of Arabian Sea
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 4 मई 2025 (00:02 IST)

भारत-पाक तनाव के बीच समुद्री हलचल तेज, नौसेना ने अरब सागर में जारी किया Navigation Alert

Pahalgam terror attack
भारत के समुद्री प्राधिकारियों ने अरब सागर में भारतीय नौसेना के अभ्यास के मद्देनजर वाणिज्यिक जहाजों को सावधानी बरतने के लिए नौवहन अलर्ट जारी किया है। इस विषय से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी। नौवहन अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर तनाव बढ़ गया है।
बताया जा रहा है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। समझा जाता है कि उन्होंने समुद्री क्षेत्र की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी। बैठक के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
 
संबंधित विषय से परिचित लोगों ने बताया कि भारतीय नौसेना के अंतर्गत संचालित ‘नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस’ ने नौवहन अलर्ट जारी किया है। इन लोगों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्यिक जहाजों को अरब सागर के कुछ हिस्सों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भाषा Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
MP के मंत्री का बयान, बलात्कार के आरोपी को पैर में नहीं, सीने में गोली मारनी चाहिए थी