बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra modi sushma swaraj
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (18:46 IST)

नरेन्द्र मोदी की पुस्तक का विमोचन करेंगी सुषमा

Narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को परीक्षाओं एवं जीवन के मुश्किल क्षणों का हौसले एवं नयी ऊर्जा से सामना करने की प्रेरणा देने के लिए एक पुस्तक "एग्ज़ाम वॉरियर्स' लिखी है जिसका विमोचन शनिवार को किया जाएगा। 
 
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित एक समारोह में मोदी की मौजूदगी में उनकी इस पुस्तक का विमोचन करेंगी। पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन प्रकाशन ने किया है। करीब 208 पृष्ठों वाली पुस्तक के पेपरबैक संस्करण का मूल्य मात्र सौ रुपए रखा गया है।
 
यह पुस्तक गंभीरता से मुक्त एवं संवाद की शैली में लिखी गई है और यह लोगों में विचारों का प्रवाह जगाने वाली है। पुस्तक में कोई उपदेश या प्रवचन नहीं हैं बल्कि बहुत सारे उदाहरण दिए गए हैं तथा गतिविधियों एवं योगाभ्यास के बारे में बताया गया है। यह पुस्तक ना केवल भारत बल्कि दुनिया भर के छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
रोजगार सृजन के लिए 3794 करोड़ रुपए आवंटित