शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi launched the 'One tree in the name of mother' campaign
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (15:58 IST)

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने की एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत

कहा कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने की एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत - Narendra Modi launched the 'One tree in the name of mother' campaign
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर बुधवार को बुद्ध जयंती पार्क में पौधा रोपकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान का नाम 'एक पेड़ मां (mother) के नाम' रखा गया है और इसके तहत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे।

 
अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं : मोदी ने पौधारोपण के बाद सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। यह आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा।
 
उन्होंने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ी तस्वीर 'प्लांटफॉरमदर' और 'एक पेड़ मां के नाम' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आप सभी को इस बात की बहुत खुशी होगी कि पिछले 1 दशक में भारत ने अनेक सामूहिक प्रयास किए हैं जिससे देशभर में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है।

 
उन्होंने कहा कि यह सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए बहुत अच्छा है। यह भी सराहनीय है कि कैसे स्थानीय समुदायों ने इस अवसर पर आगे बढ़कर इसका नेतृत्व किया है। कार्यक्रम में मोदी के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी शामिल हुए।(भाषा)(चित्र सौजन्य : नरेन्द्र मोदी ट्विटर एकाउंट)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वृक्ष लगाओ रे सब मिलकर...विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कविता