शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi in loksabha parliament today live news updates rahul gandhi and nrendra singh tomar
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (10:25 IST)

PM मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब, बजट पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी

PM मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब, बजट पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी - narendra modi in loksabha parliament today live news updates rahul gandhi and nrendra singh tomar
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। भाजपा ने अपने लोकसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बात रखेंगे। राहुल गांधी का समय मंगलवार को था, लेकिन वे नहीं बोल सके। पीएम मोदी राज्यसभा की तरह कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस समेत विपक्ष के जोरदार ढंग से घेरेंगे, वहीं राहुल गांधी बजट सत्र में रक्षा बजट समेत विनिवेश से जुड़े निर्णयों पर मोदी सरकार पर हमलावर होने कोशिश करेंगे।

मंगलवार को भी आरोप-प्रत्यारोप के बीच लोकसभा की कार्यवाही रात 1 बजे तक चली थी। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे।

राज्यसभा में कृषि कानूनों पर कांग्रेस के विरोध को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर सोमवार को आईना दिखाने वाले पीएम मोदी बुधवार को ही लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए फिर से विपक्ष को आईना दिखाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें
बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,150 के पार