• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi in Goa
Written By
Last Modified: रविवार, 19 दिसंबर 2021 (16:42 IST)

गोआ आकर खुश हूं, शहीदों को नमन करने का मौका मिला'- मुक्ति दिवस के मौके पर बोले PM मोदी

गोआ आकर खुश हूं, शहीदों को नमन करने का मौका मिला'- मुक्ति दिवस के मौके पर बोले PM मोदी - Narendra Modi in Goa
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोआ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पणजी में मीरामार बीच पर गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गोआ के पणजी में आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गोआ मुक्ति दिवस के मौके पर कहा कि गोआ कि धरती पर आकर खुश हूं।
 
उतना ही खुश जितने कि आप हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है, लाखों गोआवासियों के परिश्रम और लगन के वे परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है। 
 
उन्होंने कहा कि गोआ न केवल आज अपनी मुक्ति की गोल्डन जुबली मना रहा है, वहीं आज हमारे सामने संघर्ष पर गर्व करने का मौका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक यह भी संयोग है कि गोआ की आजादी की डायमंड जुबली आजादी के अमृत महोत्सव के साथ मन रही है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोआ की धरती को, गोआ की हवा को, गोआ के समंदर को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है। आज आप सभी का गोआ की धरती पर ये जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें
टाइगइ वुड्स से भी ज्‍यादा हैं इस ‘हॉट गोल्‍फर’ के फॉलोअर्स, लेकिन लोग क्‍यों मारते हैं तानें ?