• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Gujrat visit
Written By

क्यों भर आईं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंखें...

क्यों भर आईं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंखें... - Narendra Modi Gujrat visit
सूरत में पाटीदार समाज द्वारा बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्‍घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंखें भर आईं। दरअसल, गुजरात के लोगों के प्रेम का उल्लेख करते हुए वे खुद को रोक नहीं पाए। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने यहां सोमवार को 500 करोड़ रुपए की लागत से बने अत्याधुनिक अस्पताल का उद्‍घाटन किया। दरअसल, मोदी यह कहते हुए भावुक हो गए कि सूरत के लोगों को पता था कि प्रधानमंत्री को क्या खाना है। रविवार रात सर्किट हाउस में बाजरे की रोटी के लिए फोन आया। एक परिवार का खिचड़ी भेजने के लिए फोन आया। सोमवार सुबह भी एक परिवार ने खाखरी भेज दी। मोदी ने अस्पताल बनाने वाली टीम को बधाई दी
 
मोदी ने कहा कि मैं हर दिन ऐसा काम करता हूं कि कोई न कोई नाराज हो ही जाता है। उन्होंने कहा कि हमने बनाने वाली कंपनियों को बुलाया और पूछा कि जो दवाई 1200 रुपए मं मिलती थी, वह 80 रुपए में कैसे मिले। हमने 700 तरह की दवाइयों के दाम घटाए हैं। अब आप ही बताइए की दवाई बनाने वाले मुझसे नाराज नहीं होंगे?
 
अस्पताल को श्राप दिया : नरेन्द्र मोदी ने जिस अस्पताल का उद्‍घाटन किया उसको श्राप भी दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस अस्पताल को श्राप देता हुं कि किसी को भी इसकी जरूरत नहीं पड़े। क्योंकि किसी बीमारी की पीड़ा जितनी बीमार व्यक्ति को होती है, उससे ज्यादा उसके परिजनों को होती है। 
 
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प