Last Modified: श्रीनगर ,
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (14:01 IST)
श्रीनगर में सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच यहां एक कॉलेज के निकट झड़प शुरू हो गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों का एक समूह लाल चौक के निकट मौलाना आजाद मार्ग पर श्री प्रताप कॉलेज के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहा था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से हटने के लिए कहा लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे और सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। अधिकारी के अनुसार अंतिम खबर आने तक झड़प जारी थी।
छात्रों के समूहों ने यहां दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में डिग्री कॉलेज के 'छात्रों पर क्रूरता' के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था। पुलवामा में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में कई घायल हो गए थे। (भाषा)