सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, BJP rally, BJP worker
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (17:37 IST)

नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए बटेंगे पीले चावल

नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए बटेंगे पीले चावल - Narendra Modi, BJP rally, BJP worker
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' प्रकल्प की ओर से आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झुंझूनूं में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।


प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख मीना आसोपा की अध्यक्षता में बुधवार को यहां संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्तावित रैली में प्रकल्प के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया व प्रत्‍येक जिले में पेन्टिंग प्रतियोगिता, वाहन रैली, खेलकूद प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

प्रकल्प के सह-प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए चार मार्च को सीकर एवं झुन्झूनूं में प्रदेश की बैठक एवं 7 मार्च को झुन्झुनूं में वाहन रैली निकालने के लिए पीले चावल बांटकर लोगों को सभा में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। (वार्ता)