मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (13:38 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' में खेलें क्विज, मिलेगा यह इनाम

प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' में खेलें क्विज, मिलेगा यह इनाम - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 50वें एपिसोड के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। इस एपिसोड का प्रसारण 25 नवंबर को होगा। मन की बात को लोकप्रिय बनाने एवं लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नरेन्द्र मोदी ऐप पर मन की बात क्विज की भी पहल की गई है।


मन की बात क्विज में शीर्ष अंक हासिल करने वालों को मन की बात संबंधित पुस्तक दी जाएगी। नरेन्द्र मोदी ऐप पर ऑनलाइल माध्यम से तैयार क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के जवाब 30 सेकंड में देने होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की 'मन की बात' विशेष है। यह कार्यक्रम का 50वां एपिसोड होगा।

उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप पर साझा कर सकते हैं। नरेन्द्र मोदी ऐप पर कहा गया है कि मन की बात के 50वें संस्करण के संबंध में प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं ताकि इस कार्यक्रम में आपके अनोखे विचार शामिल किए जा सकें। इस महीने यह कार्यक्रम विशेष है क्योंकि मन की बात के 50 एपिसोड पूरे हो रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि आप अपने उन पसंदीदा विषयों के बारे में अपने सुझाव तथा विचार भेज सकते हैं, जिन पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बात करें। इसमें कहा गया है कि आप अपने विचार इस खुले मंच पर साझा कर सकते हैं अथवा हमारा टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं।

आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव एवं विचार भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें
वर्धा में सेना के आयुध डिपो के पास विस्फोट, 6 लोगों की मौत, 10 घायल