• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (16:51 IST)

मोदी ने दक्षिण सूडान में चलाए गए अभियान की सराहना की

मोदी ने दक्षिण सूडान में चलाए गए अभियान की सराहना की - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और रेलवे की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने 'ऑपरेशन संकटमोचन' के तहत संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकाला।

 
मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ-साथ इस ऑपरेशन का नेतृत्व करने दक्षिण सूडान गए विदेश राज्यमंत्री जनरल (अवकाशप्राप्त) वीके सिंह से बात की और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दक्षिण सूडान से लौटे हमारे सभी भारतीय भाइयों और बहनों का स्वागत किया। 
 
कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंहजी से बात की और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के मामले में किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। 
 
ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, भारतीय वायुसेना, रेलवे, एयर इंडिया की भी 'ऑपरेशन संकटमोचन' के दौरान निभाई गई भूमिका के लिए सराहना की। दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में फंसे 146 से ज्यादा भारतीयों को गुरुवार को इस अभियान के तहत सुरक्षित निकालकर यहां लाया गया।
 
वीके सिंह ने भी गुरुवार रात ट्वीट किया- 'ऑपरेशन संकटमोचन : खतरे वाले स्थान से सुरक्षित बाहर। पहली उड़ान ने उगांडा के एंतेबे में तकनीकी पड़ाव लिया।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फ्रांस में ट्रक हमलावर की हुई औपचारिक पहचान