शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mumbai jamia violence : cm uddhav said students are like a youth bomb do not treat them like this
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (14:31 IST)

जामिया मामले में बोले उद्धव ठाकरे, 'युवा बम' जैसे हैं विद्यार्थी

जामिया मामले में बोले उद्धव ठाकरे, 'युवा बम' जैसे हैं विद्यार्थी - mumbai jamia violence : cm uddhav said students are like a youth bomb do not treat them like this
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ऐसा न करे, जिससे युवा भड़कें।
 
ठाकरे ने सवाल किया कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में क्या हो रहा है? यह जलियांवाला बाग कांड की तरह है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्‍स युवा बम की तरह हैं। अत: केन्द्र सरकार ऐसा कुछ नहीं करे, जिससे विद्यार्थी भड़कें। 
सब कुछ सुनियोजित : दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि जामिया मिलिया में सब कुछ सुनियोजित था। यह इससे भी लगता है कि प्रदर्शनकारी आंसू गैस का असर कम करने के लिए उस पर गीले कंबल लाकर डाल रहे थे। 
ये भी पढ़ें
भाजपा और शिवसेना विधायक भिड़े, महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा