मिस्टर अजय बिष्ट का दूसरा नाम 'मिस्टर ठोक दो', ट्विटर पर ट्रोल हुईं महुआ मोइत्रा
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी के एनकाउंटर को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर अजय बिष्ट (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सांसारिक नाम) का दूसरा नाम 'मिस्टर ठोक दो' था।
महुआ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी पहले भी कहते रहे हैं कि गाड़ी तो पलट जाती है। उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की मौत गाड़ी पलटने के कारण हुई थी। अतीक के मामले में भी आशंका जताई जा रही थी कि उनकी गाड़ी भी पलट सकती है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
मोइत्रा ने कहा कि योगी राज में पूरी तरह जंगल राज और अराजकता की स्थिति है। उन्होंने कहा कि योगी जब सांसद थे तब भी वे पुलिस और एजेंसियों से कहते थे कि 'ठोक दो'। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। वहां जंगलराज है।
हालांकि उनके इस वक्तव्य के जवाब में ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल किया और योगी सरकार का खुलकर समर्थन किया। पंकज सिंह ने लिखा- आपको शर्म आनी चाहिए। आपने जो भी कहा वह ममता बनर्जी और बंगाल के बारे में सच है। हमारे राज्य से दूर रहें, हमें सही सीएम चुनने के अपने फैसले पर गर्व है। एक अन्य हैंडल से लिखा गया- एक गैंगस्टर का एनकाउंटर महुआ के लिए अराजकता और जंगल राज है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि पश्चिम बंगाल में गैंगस्टर स्वयं को काफी सुरक्षित महसूस करते होंगे।
वहीं, डॉ. वीपी शर्मा ने लिखा- 'योगी जी का डर'। इस समय योगी जी एक ऐसे ताकतवर व्यक्ति के रूप मे सबके सामने आए हैं कि बीजेपी अगर बंगाल में भी उनको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव में आए तब पार्टी को निराशा नहीं मिलेगी। हमीद पाशा ने लिखा- तो आखिरकार अजय ने शरिया कानून का पालन शुरू कर दिया।