शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. monsoon session when pm modi reached parliament with an umbrella
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जुलाई 2021 (14:37 IST)

Photos वायरल : मानसून सत्र का पहला दिन, छाता लेकर सदन पहुंचे PM मोदी

Photos वायरल : मानसून सत्र का पहला दिन, छाता लेकर सदन पहुंचे PM मोदी - monsoon session when pm modi reached parliament with an umbrella
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री ने लोकसभा जाने से पहले संसद परिसर में पत्रकारों को संबोधित किया।  प्रधानमंत्री जब मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तब रिमझिम बारिश हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छाता अपने हाथों में थामे हुए थे। प्रधानमंत्री का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री की सादगी की प्रशंसा कर रहे हैं। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय कराने के दौरान सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला मंत्रियों का यहां परिचय कराया जाए।
इससे पहले पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से तीखे से तीखे सवाल पूछने को कहा लेकिन साथ ही आग्रह किया कि शांत वातावरण में वे सरकार को जवाब देने का मौका भी दें। उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो क्योंकि जनता कई मुद्दों पर जवाब चाहती है और इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रधानंमत्री ने टीका लगाने वालों को ‘बाहुबली’ करार दिया और कहा कि अब तक 40 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है और आगे भी यह सिलसिला तेज गति से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना ऐसी महामारी है जिसकी चपेट में पूरा विश्व और मानव जाति है। हम चाहते हैं कि इस संदर्भ में संसद में सार्थक चर्चा हो ओर प्राथमिकता के आधार पर हो। सारे सांसद का सुझाव भी मिले। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत नयापन भी आ सकता है ओर यदि कमियां रह गई हो तो उन्हें ठीक भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के मुद्दे पर वे सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों से चर्चा करते रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में सदन के नेताओं से भी चर्चा करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र परिणामकारी हो और सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो। जनता जवाब चाहती है और सरकार की भी जवाब देने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें
सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी गिरावट