रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi's 'India shining'
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2016 (10:14 IST)

मोदी सरकार का जश्न ‘इंडिया शाइनिंग’- पवार

मोदी सरकार का जश्न ‘इंडिया शाइनिंग’- पवार - Modi's 'India shining'
ठाणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित जश्न की तुलना 2004 की तत्कालीन राजग सरकार के विज्ञापन ‘इंडिया शाइनिंग’ से की। उन्होंने पूर्व की तरह इस बार भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी का विश्वास जाहिर किया।
पवार ने कहा, '(नरेन्द्र) मोदी दावा कर रहे हैं कि देश की सभी समस्याओं का अब समाधान हो गया है। उनका दावा है कि विश्व की नजर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। वह कांग्रेस-मुक्त भारत चाहते हैं।' 
 
उन्होंने कहा, 'उन्हें एक बार फिर से इतिहास पर नजर डालने की जरूरत है। गांधी और नेहरू के विचारों के साथ ही देश को आजादी मिली। गांधी और नेहरू की सोच के साथ देश को मजबूत और एकजुट रखा जा सकता है।' 
 
अगले महीने विधान परिषद चुनावों के लिए अपने पार्टी उम्मीदवार वसंत देवखड़े के पक्ष में प्रचार के लिए आयोजित पार्टी की एक सभा में उन्होंने यह बात कही।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कपिल मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण बताया