मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi minister attacks Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: उधमपुर , रविवार, 25 मार्च 2018 (07:23 IST)

मोदी के मंत्री बोले, राहुल गांधी के मंदिर दौरे भारतीय मतदाताओं का अपमान

मोदी के मंत्री बोले, राहुल गांधी के मंदिर दौरे भारतीय मतदाताओं का अपमान - Modi minister attacks Rahul Gandhi
उधमपुर। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर दौरे भारतीय मतदाताओं का अपमान है।
 
भाजपा के मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक को यहां संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि2018 का अधिसंख्य वोटर युवा है जो तर्क और दृढ़ विश्वास के साथ जाता है इसलिए, यह सोचना बचकाना होगा कि वह ऐसी चालों से प्रभावित होगा।
 
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि राहुल ने पूर्व में गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अपने29 मंदिर दौरों से कुछ नहीं सीखा और एक बार फिर उसी विफल रणनीति पर अमल करते हुए महज दो दिनों में पांच मंदिरों का दौरा किया। सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों के बीच पहचान बनाकर उनका विश्वास जीतें।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात, त्रिपुरा, मणिपुर और दूसरी जगह हुये चुनावों में उनके अनुभव ने उन्हें सिखाया है कि सार्वजनिक जीवन में पाखंड के लिए अब कोई जगह नहीं है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में अब तेलगु सीखना अनिवार्य