रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi, mamta banarjee, narendra modi, PM
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (17:57 IST)

मोदी को ममता की चिट्ठी: पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की मांग

Modi
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंहगाई के मुद्दे पर उनका ध्यान दिलाया है। ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से लगाए जा रहे टैक्स को कम करने का अनुरोध किया गया है।

साथ ही कहा है कि देश में महंगाई बीते कुछ महीनों में महंगाई जिस तेजी से बढ़ी है, वो चिंताजनक है। ऐसे में सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए।

अपनी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने पीएम को कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई और जून में पेट्रोल डीजल के दाम तकरीबन हर दूसरे दिन बढ़े हैं। वहीं महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो भी बहुत अच्छे नहीं हैं। रोजमर्रा की चीजों की महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे केंद्र सरकार इसको लेकर कदम उठाए। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स को लेकर भी सवाल किया है और कहा है कि इसे घटा दिया जाए तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

देश में मार्च अप्रैल में तेल के दाम काफी हद तक स्थिर रहे थे। 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुए हैं तो बढ़ते ही जा रहा है। पेट्रोल देश के ज्यादातर शहरों में 100 रुपए लीटर से ज्यादा हो गया है। वहीं डीजल भी 100 के आंकड़े पर है।

वहीं महंगाई भी देश में नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। थोक और खुदरा महंगाई दर के जो आंकड़े बीते दो महीनों के रहे हैं, वो बताते हैं कि रसोई का बजट बिगड़ चुका है तो रोज के इस्तेमाल की दूसरी चीजें भी महंगी हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने 6 माह में 600 करोड़ रुपए की हेरोइन की जब्त