रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi in Karnataka
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (13:59 IST)

नोटबंदी को लेकर मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, नोट घिसने वाला पंजा...

नोटबंदी को लेकर मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, नोट घिसने वाला पंजा... - Modi in Karnataka
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। उजीर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा में कहा...  
 
* कौन सा पंजा है जो पैसों को घिसता है, एक रुपया राज्यों तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसे बन जाता है।  
* अगर दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गरीबों तक पूरे 100 पैसे पहुंचे। 
* कभी बेईमानी थी, आज ईमानदारी को ताकत मिलेगी। 
* हम रहें या न रहें, देश को बर्बाद नहीं होने देंगे। 
* अब डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो गया है। 
* माता पिता जानते हैं, ज्यादा पैसा बच्चों की आदत बिगाड़ता है। 
* ज्यादा नकद सामाजिक बुराइयों को खींचता है। 
* करेंसी हर युग में बदलती रही है। 
* 12 लाख लोगों ने संकल्प लिया, डिजिटल लेन देन ही करेंगे।  
* डिजिटल करेंसी का दौर शुरू हुआ। 
* इरादा नेक हो तो रुकावटें भी अवसर बन जाती है। 
* नोटबंदी पर जितना बुरा बोल सकते थे, बोला। 
* कैशलेस अभियान के बारे में सवाल उठाए गए थे। 
* देश में 65 प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम उम्र के। 
* समृद्ध देश भी स्किल डेवलपमेंट की चर्चा करते हैं। 
* कर्तव्य पथ पर बढ़ना हम हेगड़ेजी से सीख सकते हैं। 
* विचार और व्यवहार में समानता जरूरी। 
* समृद्ध देश भी स्किल डेवलपमेंट की चर्चा करते हैं। 
* कर्तव्य पथ पर बढ़ना हम हेगड़ेजी से सीख सकते हैं। 
* विचार और व्यवहार में समानता जरूरी।
* अपने वचन को हर कसौटी पर कसना होता है। 
* हेगड़ेजी से जब भी मिला, उन्हें मुस्कुराते ही देखा।  
* डॉ. हेगड़े का सम्मान करने के लिए मैं बहुत छोटा। 
* नहीं पता नरेंद्र मोदी को डॉ. हेगड़े का सम्मान करने का हक है या नहीं। 
 
* प्रधानमंत्री मोदी अपने कर्नाटक दौरे के सबसे पहले पड़ाव यानी धर्मस्थल स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे
* मंदिर के बाहर खड़े लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
* मंदिर के पुजारियों ने मोदी का स्वागत किया।
* प्रधानमंत्री मोदी मंगलुरु पहुंचे। 
* मंगलुरू से प्रधानमंत्री एक हेलीकॉप्टर के जरिए दक्षिण कन्नड़ के मंजूनाथेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। यहां वह भगवान शिव की पूजा करेंगे।
* यह मंदिर बंदरगाह शहर से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
* इसके बाद मोदी तीन जगहों पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।