• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi cabinet on pension plan for elderly people
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , गुरुवार, 3 मई 2018 (11:02 IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बुजुर्गों को मिलेगी 10 हजार रुपए पेंशन

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बुजुर्गों को मिलेगी 10 हजार रुपए पेंशन - Modi cabinet on pension plan for elderly people
नई दिल्‍ली। मोदी सरकार ने अपनी चौथी सालगिरह पर वरिष्‍ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत वरिष्‍ठ नागरिक 15 लाख रुपए तक निवेश कर पाएंगे। इससे उन्‍हें हर माह 10000 रुपए पेंशन मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है।
 
यही नहीं इस योजना का सदस्‍य बनने की अंतिम तारीख भी 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दी गई है। पहले इस योजना में निवेश सीमा 7.5 लाख रुपए ही थी। 
 
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि निवेश सीमा प्रति परिवार 7.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने से वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा का कवर बढ़ जाएगा।
 
क्या है वय वंदन योजना में खास : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017 में ही इस पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इसे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। पेंशन लेने के 3 साल बाद नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए खरीद मूल्य का 75% तक कर्ज लिया जा सकता है। पेंशनभोगी की पॉलिसी अवधि के दौरान मौत होने की स्थिति में खरीद मूल्य लाभार्थियों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें
खतरे में है आपका आधार, बैंक अकाउंट और प्रोविडेंट फंड का पैसा