• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mock drill : why people on LoC and international border in tension
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 28 मई 2025 (16:13 IST)

मॉक ड्रिल की घोषणा से क्यों डरे LoC और इंटरनेशनल बार्डर पर रहने वाले?

bunkers on LoC
Jammu Kashmir news in hindi : पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर की 264 लंबे इंटरनेशनल बार्डर और 814 किमी लंबी एलओसी पर मॉक ड्रिल की घोषणा के बाद से ही से दहशत का माहौल है। दरअसल 6 और 7 मई की रात को आरंभ हुए आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा इन सीमावासियों को दिए गए जख्म अभी भी ताजा हैं। तब भी 7 मई को माक ड्रिल की घोषणा की गई थी।
 
भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित 4 राज्यों में एक बार फिर मॉक ड्रिल की घोषणा की गई है। गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कल यानी 29 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल होगी। यह अभ्यास ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है, जो 6 और 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किया था।
 
अब इस मॉक ड्रिल के एलान के बाद फिर अटकलें लगाई जा रही है कि कहीं फिर से तो कुछ बड़ा नहीं होने वाला है? क्योंकि पिछली बार भी मॉक ड्रिल के एलान के बाद देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे दिया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर तक 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह देखा जाएगा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य कितने तैयार हैं। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है और इस स्थिति में पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।
 
सुरक्षाबल इस बार ऐसी कोई परिस्थिति पैदा न होने का आश्वासन दे रहे हैं पर लोगों को पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है। लोगों का यह भी मानना है कि पिछली बार भी माक ड्रिल की घोषणा के साथ ही भारत ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हमले बोल दिए थे। ऐसे में मिलने वाली सूचनाएं कहती हैं कि पाकिस्तानी खतरे को भांपते हुए कइ गांवों में सैंकड़ों सीमावासियों ने पलायन की खातिर बोरिया बिस्तर बांध लिया है।
edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम और महत्व