गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. missile
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 नवंबर 2017 (18:12 IST)

निर्भय मिसाइल का परीक्षण अगले सप्ताह

निर्भय मिसाइल का परीक्षण अगले सप्ताह - missile
नई दिल्ली। देश में ही बनी लंबी दूरी की शक्तिशाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' एक बार फिर परीक्षण के लिए तैयार है और इसका पांचवां परीक्षण अगले सप्ताह किए जाने की संभावना है।
 
निर्भय प्रक्षेपास्त्र का विकास देश के अग्रणी रक्षा अनुसंधान संगठन डीआरडीओ द्वारा किया जा रहा है और खुद डीआरडीओ प्रमुख एस क्रिस्टोफर ने कहा कि यह मिसाइल परीक्षण की कसौटी पर परखे जाने के लिए एक बार फिर से तैयार है।
 
डीआरडीओ द्वारा यहां आयोजित सेमीनार से इतर उन्होंने कहा कि गत दिसंबर में इसके परीक्षण में बाधा बनी अड़चनों को दूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है और संभावना है कि अगले सप्ताह हम इसका परीक्षण करेंगे।
 
यह निर्भय का पांचवां परीक्षण है और इसका केवल एक बार ही सफल परीक्षण किया जा सका है। चौथे परीक्षण के दौरान निर्भय को दागने के बाद दूसरे चरण में इसके 'विंग्स'में दिक्कत आ गई थी। मार्च 2013 में किया गया निर्भय का पहला परीक्षण विफल रहने के बाद दूसरा परीक्षण सफल रहा था।  भारत की सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस के बाद विकसित की जा रही है। निर्भय 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है और यह अपने साथ 300 किलोग्राम मुखास्त्र ले जा सकती है। (वार्ता)