• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. migrant laborer problems
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मई 2020 (16:50 IST)

UP : कोरोना काल का कड़वा सच : ट्रक में छिपकर लौट रहे थे, 1500 किमी के सफर के बाद किस्मत ने छोड़ा साथ

UP : कोरोना काल का कड़वा सच : ट्रक में छिपकर लौट रहे थे, 1500 किमी के सफर के बाद किस्मत ने छोड़ा साथ - migrant laborer problems
मुजफ्फरनगर। महाराष्ट्र से ट्रक में प्लास्टिक की एक बड़ी शीट के नीचे छुपकर उत्तरप्रदेश जा रहे कम से कम 30 प्रवासियों ने सभी चौकियों पर पुलिस को चकमा देते हुए 1,500 किमी यात्रा कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी,  लेकिन सोमवार की शाम को उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और तीन दिन की यात्रा के बाद खतौली कस्बे की पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
 
पुलिस ने बताया कि ट्रक तिरपाल से ढंका था जिसे देखकर लग रहा था कि उसमें सब्जियां ले जाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जांच करने पर पाया गया कि 30 में से नौ प्रवासी मजदूर मुजफ्फरनगर और बाकी अलीगढ़ जा रहे थे।
 
पुलिस ने कहा कि मुजफ्फरनगर जाने वाले 9 श्रमिकों को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई के लिए रोक लिया गया जबकि बाकी को आगे की कार्रवाई के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया था।
 
श्रमिकों ने कहा कि उन्हें लगता ​​है कि उन्हें रास्ते में विभिन्न चौकियों पर इसलिए नहीं रोका गया क्योंकि पुलिस को लगा कि ट्रक में सब्जियां ले जाई जा रही हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट