पर्रिकर बोले, लक्ष्यभेदी हमले के वक्त रात भर सो नहीं सका...
इंदौर। आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्ष्येदी हमले के वक्त को याद करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इस गुप्त अभियान के दौरान इसके परिणाम के बारे में सोचते हुए वह रात भर सो नहीं सके थे। लेकिन भारतीय सेना ने दुश्मन के खिलाफ अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए इस साहसिक मुहिम को कामयाबी से अंजाम दिया।
पर्रिकर ने एबीवीपी के 62वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में कहा, 'जिस दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुआ, मैं रात को यह सोचकर सो नहीं पाया था कि अगर इस कदम का कोई गलत परिणाम निकलता है, तो हमारा क्या होगा। लेकिन हमारी सेना ने दुश्मन को कोई अवसर नहीं दिया और बहुत अच्छा काम किया।'
रक्षा मंत्री ने इस संदर्भ में अपने चिर.परिचित चुटीले अंदाज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले बेहद रोमांचक क्रिकेट मैचों का हवाला भी दिया।
उन्होंने कहा, 'हम भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर तालियां बजाते हैं। लेकिन क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर हम इससे ज्यादा तालियां बजाते हैं।'
रक्षा मंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, 'फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं। लेकिन आपको याद होगा कि गुजरे दिनों में जब भी इन मैचों में भारत की जीत होती थी, तो हमारे दर्शक क्रिकेटरों को अपने सिर पर बैठाकर नाचना शुरू कर देते थे। यह देखकर मुझे कभी.कभी तनाव होता था कि अगर भारत पाकिस्तान से मैच हार गया, तो भारतीय क्रिकेटरों का क्या होगा।' (भाषा)