मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manchester terrorist attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2017 (08:54 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में हुए विस्फोट की निंदा की

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में हुए विस्फोट की निंदा की - Manchester terrorist attack
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए विस्फोट की मंगलवार को निंदा की है। इस विस्फोट में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं।
 
मोदी ने ट्वीट किया, 'मैनचेस्टर में हुए हमले से दुखी हूं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं।'
 
मैनचेस्टर शहर में बीती रात अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रांड के पॉप कॉन्सर्ट में हुए विस्फोट को एक आतंकी घटना माना जा रहा है। पॉप स्टार इस घटना के बाद सुरक्षित हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें आयोजन स्थल के भीतर से एक भीषण विस्फोट की आवाज सुनाई दी। उस समय यहां एरियाना का कॉन्सर्ट चल रहा था। इस अवसर के वीडियो फुटेज में आपात सेवाकर्मी खून से लथपथ लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
ऐसा माना जा रहा है कि कॉन्सर्ट के खत्म होने के आसपास बॉक्स ऑफिस वाले क्षेत्र में विस्फोट हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीरी युवक को जीप के बोनट से बांधने वाले मेजर को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित