गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG, Gas Cylinder, Subsidized Gas Cylinde
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जून 2018 (23:33 IST)

बड़ा झटका, महंगा हुआ सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर

LPG
नई दिल्ली। रसोई गैस का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर रविवार से 2.71 रुपए और गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 55.50 रुपए मंहगा हो जाएगा।


तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल के अनुसार गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 496.26 रुपए का मिलेगा। गैर सब्सिडी का 754 रुपए में मिलेगा। यह लगातार दूसरा महीना है जब रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं। इससे अधिक लेने पर बाजार मूल्य देना पड़ता है।

दाम बढ़ने के बाद कोलकाता में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 499.48 रुपए और गैर सब्सिडी का 781.50 रुपए का मिलेगा। मुंबई में दाम क्रमशः 494.10 रुपए और 728.50 रुपए होंगे। चेन्नई में इसकी कीमत क्रमश: 484.67 और 770.50 रुपए होगी।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति ने आहुत किया राज्यसभा का मानसून सत्र