गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Liquor shortage in the capital, going to NCR to get your favorite brand
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अगस्त 2022 (10:40 IST)

राजधानी में शराब की किल्लत, अपने पसंदीदा ब्रांड पाने के लिए एनसीआर जा रहे दिल्लीवाले

राजधानी में शराब की किल्लत, अपने पसंदीदा ब्रांड पाने के लिए एनसीआर जा रहे दिल्लीवाले - Liquor shortage in the capital, going to NCR to get your favorite brand
नई दिल्ली, दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर जारी उठापटक के बीच शराब की किल्लत पैदा हो गई है। ऐसे में राजधानी के लोग पसंदीदा ब्रांड न मिलने से परेशान हैं। दिल्ली से कई लोग नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम की ओर जा रहे हैं शराब लेने के लिए।

दरअसल, लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाने के बाद सोमवार से दिल्ली में शराब की निजी दुकानें बंद हो सकती हैं। इसके कारण दिल्ली में शराब की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार रविवार देर रात अधिसूचना ला सकती है, जिससे अगस्त के अंत तक शहर में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

सरकार ने पुरानी आबकारी नीति को लागू करने और अपनी एजेंसियों के माध्यम से दुकानें चलाने का फैसला किया है। इस कारण शराब की कमी हो सकती है, क्योंकि नई दुकानों को खुलने में कई दिन लग जाएंगे। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू करने और छह महीने तक खुद दुकानें चलाने का निर्णय शनिवार को लिया था। ऐसे में अब दिल्ली में शराब की किल्लत की बात कही जा रही है। ऐसे में दिल्लीवासी पहले से ही इंतजाम के लिए एनसीआर जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका : नदी में जलक्रीड़ा कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, एक की मौत, 4 घायल