गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news in India 4 November
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (08:45 IST)

Weather Updates: दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

Weather Updates: दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना - Latest weather news in India 4 November
Weather Updates:  दिल्ली-NCR में इस वक्त भारी वायु प्रदूषण है। मौसमी हालात उसे और भी ज्यादा बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज शनिवार को दिल्ली में हल्का कोहरा (Shallow Fog) देखा जा सकता है। इससे हवा में घुला जहर कायम रहने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण के राज्यों में भारी वर्षा की संभावना है।
 
आईएमडी के मुताबिक आज केरल, माहे, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है। जबकि रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। केरल और माहे में बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी ( हवाओं की गति 30-40 किमी। प्रति घंटे) आने और रायलसीमा, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप में बिजली गिरने की संभावना है।
 
जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है। 7 नवंबर की रात तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा। एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है। श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शनिवार को तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
दूसरी ओर लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, ओडिशा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है और झारखण्ड के कुछ हिस्सों में। दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर टेररिस्ट अटैक, 40 विमान तबाह किए, 3 आतंकी ढेर